राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर किशनगंज मुख्यालय से लेकर गांव तक भव्य जुलूस मोहम्मदी निकल गई। साथ ही ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की माफिल सजाई गई। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखी। जुलूसे मोहम्मदी में जिले के विभिन्न मार्गो व मोहल्ले से आए हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। शहर में चारों तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ देखने को मिली। बच्चें, जवान, बूढ़े सभी अपने हाथों में झंडा बैनर लिए हुए। हुजूर की आमद मरहबा, पत्ता-पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल जैसे नारों से गूंज उठी किशनगंज मुख्यालय से लेकर गांव की गलियां तक।