राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के अंबेडकर टाउन हॉल के समीप बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ के आवाहन पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों की अधिकारों में कटौती के खिलाफ वार्ड सदस्य महासंघ किशनगंज के बैनर तले किशनगंज जिले के वार्ड सदस्यों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष मो शाकिर आलम की अध्यक्षता में अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में मौजूद सभी प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने जमकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए नारेबाजी की। धरना में मौजूद वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. शाकिर आलम ने बताया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। 9 सूत्री मांगों में मुख्य तौर पर नियमवाली 2017 के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाता में सात निश्चय पार्ट टू का रुपया सीधे वार्ड के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाए। इसके अलावा वार्ड सदस्यों को प्रत्येक माह 500 रूपया टीए दिया जाता है लेकिन काफी समय से लंबित है। जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए तथा प्रत्येक माह वार्ड सदस्यों को दस हजार रूपया दिया जाए। वहीं अन्य मांगों में वार्ड सदस्यों को सांसद एवं विधायक, विधान परिषद की तर्ज पर पेंशन दिया जाए, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन वर्तमान समय में चार सौ रूपया है जिसे बढ़ाकर एक हजार रूपया किया जाए, कन्या विवाह की राशी वर्तमान में पांच हजार रूपया है जिसे बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपया किया जाए और तीस दिन के अंदर लाभुक के खाते में पैसा भेजा जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वर्तमान में बारह हजार रूपया है जिसे बढ़ाकर पच्चीस हजार रुपया किया जाए।
धरना प्रदर्शन में किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष मो शाकिर आलम, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मो करीम, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष तहजीब आलम, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष असर जहां, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष सरफराज आलम, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष सवर आलम, बहादूरगंज प्रखंड अध्यक्ष अली हरमुज, किशनगंज प्रखंड जिलाध्यक्ष नूर वारिस, जिला प्रभारी मो शाकिर, जिला मीडिया प्रभारी उमर फारूक सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे। सचिव उमर फारूक, प्रखंड कोषाध्यक्ष अलीम अख्तर, प्रखंड उपाध्यक्ष महबूब, उपमुखिया मंजर आलम, उपमुखिया पिंकी देवी, उपमुखिया सुमन देवी सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे।