राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय स्थित इंटर हाई स्कूल के दसवीं में पढ़ने वाले छात्र रहिर राजा पर नशेड़ियों ने जानलेवा हमला कर दिया। वही इस दौरान दसवीं के छात्र रहिर राजा बुरी तरह घायल हो गया वहीं घायल अवस्था में इंटरनेशनल पढ़ने वाले छात्र द्वारा रहिर राजा को अस्पताल में इलाज करवाया। फिर उसके बाद इस मामले को लेकर नशेड़ियों के खिलाफ इंटर हाई स्कूल के सभी छात्र एकजुट होकर समाहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगा। उसके बाद सभी छात्रों ने किशनगंज मुख्यालय के एनएच- 27 को जमकर नशेड़ियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने बताया कि हमारी मांगे यह है कि जिस नशेड़ियों ने हमला किया है उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाए और स्कूल के सामने एक दुकान है जिसमें हर तरह के नशे की पदार्थ बेची जा रही है। जिस कारण से सभी नशेड़ियों का स्कूल के सामने अड्डा लगता है। उसे दुकान पर अभिलंब कार्रवाई की जाए। मौके पर सीडीपीओ गौतम कुमार पहुंचकर सभी छात्रों को शांत करते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।