Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में आम के लिए उठी तलवार, भाई ने अपने सगे भाई के काट डाले हाथ।

सारस न्युज, किशनगंज। 

आम तोड़ने को लेकर पुश्तैनी आम बगीचे में हुए दो भाईयों के बीच विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई का तलवार से हाथ काट डाला। मामला किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के परलाबाड़ी गांव का है, जहां अपने पुश्तैनी आम बगीचे में आम तोड़ने दोनों भाई पहुंचे थे। आम तोड़ने को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हो गया और देखते ही देखते एक भाई ने तलवार से भाई पर तलवार से वार कर दिया। तलवार के वार को हाथ से रोकने में उसके दोनों हाथ कट गए।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर घायल वहाब अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आया। जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाजरत वहाब अली की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वहाब आम तोड़ने के लिए अपने पुस्तैनी बगान गया था। लेकिन भाई महफूज आलम, इजहार, आबिद हुसैन, महमूद आदि ने उसे आम तोड़ने से रोक दिया। जिसे लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने वहाब अली पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल वहाब अली की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *