• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में उत्पाद टीम ने विशेष अभियान चला जाम छलकाने वाले 46 शराबियों को भेजा जेल, टीम में पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया के उत्पाद अधिकारी भी थे शामिल।


सारस न्यूज,किशनगंज। 

उत्पाद विभाग की सेंट्रल टीम ने बुधवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध किशनगंज शहर सहित जिले में विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान में महज एक दिन में उत्पाद टीम ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के नेतृत्व में की गई। टीम में पूर्णिया, कटिहार व अररिया के उत्पाद अधिकारी भी मौजूद थे।

उत्पाद विभाग की उक्त कार्रवाई बुधवार की शाम व रात में किशनगंज शहर के फरिंगगोला व रामपुर चेक पोस्ट के अलावे अन्य टोलों में की गई। अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। शराब पीने के आरोप में पकड़े गए युवकों में राजेश यादव, मो. सलाम, हयात अली, शमशेर अली, इरशाद अली, मो. शरीफ, मोहन मरैया, शमशाद, गौरव कुमार, नीरज आनंद, भोला साह, सुरेंद्र चौहान, मिट्ठू चौहान, रिजवान, जावेद आलम, सोहराब आलम, सरफूल्ला आलम, मो. वसीम, लालबाबू, मनीष कुमार, असलम, संजय कुमार, पंकज, संजय चौधरी, नईम राजा, मो. फुरकान, धीरज सिंह, राजेश टुड्डू, संजीत, रोबेन, उपेंद्र, दीपक चौहान, कमल, ए. राजा, शाहिद, दीपू सिंह, लुइस, मंगल, मनोज चौहान, सनिल चंद, खिल्लु, हाशिम, युगेश, हशन आदि शामिल है। उत्पाद टीम देर शाम बंगाल से सटे फरिंगगोला व रामपुर में तैनात हो गई। टीम करीब तीन घंटे तक तैनात रही।

इस दौरान बंगाल की ओर से आने वाले लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की जाने लगी। इस दौरान कई युवक दूसरे रास्ते से निकलने की फिराक में थे। टीम ने वहां से भी कई युवकों को पकड़ लिया। इस बार टीम पॉकेट रास्तों में भी तैनात थी। पकड़े गए लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने की प्रक्रिया जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *