किशनगंज के कजलामनी में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल्स एण्ड मैनेजमेंट टेक्नोलोजी के सौजन्य से एनसीपीयूएल के एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की छ: माही एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई। किशनगंज जिला की बहुचर्चित समाज सेवी संस्था “राहत” के संरक्षण में हुई इस परीक्षा में जुलाई 2021 एवं एवं जनवरी 2022 के सेशन में कुल 42 परीक्षार्थी शामिल हुये। सेंटर इंचार्ज श्री नेहाल अख्तर एवं इन्विजीलेटर श्री सद्दाम हुसैन कि देख रेख में उक्त परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त हुआ। इस अवसर पर राहत संस्थान की सचिव फरजाना बेगम ने कहा कि यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये बहूत ही कारगर है। उन्होने किशनगंज के बच्चों को मोखातिब कर कहा कि आप इस कोर्स का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हासिल करें और अपने अच्छे केरियर के लिए इसका इस्तेमाल करें।
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज के कजलामनी में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल्स एण्ड मैनेजमेंट टेक्नोलोजी के सौजन्य से एनसीपीयूएल के एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की छ: माही एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई। किशनगंज जिला की बहुचर्चित समाज सेवी संस्था “राहत” के संरक्षण में हुई इस परीक्षा में जुलाई 2021 एवं एवं जनवरी 2022 के सेशन में कुल 42 परीक्षार्थी शामिल हुये। सेंटर इंचार्ज श्री नेहाल अख्तर एवं इन्विजीलेटर श्री सद्दाम हुसैन कि देख रेख में उक्त परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त हुआ। इस अवसर पर राहत संस्थान की सचिव फरजाना बेगम ने कहा कि यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये बहूत ही कारगर है। उन्होने किशनगंज के बच्चों को मोखातिब कर कहा कि आप इस कोर्स का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हासिल करें और अपने अच्छे केरियर के लिए इसका इस्तेमाल करें।
Leave a Reply