सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के मारवाड़ी युवा मंच व विमला देवी गौरी शंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बुधवार को स्थानीय तेघरिया स्थित ऋषि भवन में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया है। जानकारी देते मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारिख ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज व गौरी शंकर विमला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कैलिपर वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 16 दिसंबर तक चलेगा शिविर में कृत्रिम अंग लगाया जायेगा। इसके लिए कृत्रिम अंग लगाने वाले इच्छुक लाभार्थी पंजीकरण करा चुके है। पहले कृत्रिम अंग लगाने के लिए बड़े अस्पताल में जाना पड़ता है, मगर इस शिविर में अब किशनगंज में ही निःशुल्क लगाया जायेगा। अध्यक्ष दिनेश पारिख ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा समय – समय पर समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रही है।
इसके लिए रक्तदान शिविर, निःशुल्क कैलिपर वितरण शिविर आदि का आयोजन करती रही है। कार्यक्रम में सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा के संरक्षक तेजकरण छाजेड़, मारवाड़ी युवा मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश पारीक, विमला देवी गौरी शंकर चैरिटेबल ट्रस्ट से विनीत अग्रवाल, बिहार प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल कोठारी, युवा मंच के उपाध्यक्ष जय जालान, राजू पारीक, नरेश पारीक शुभम जलाल उपस्थित थे।
