सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में बाल मजदूरी व बाल तस्करी की रोकथाम पर कार्य कर रहे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे जन निर्माण केन्द्र की टीम द्वारा गुरुवार को बचपन बचाव आंदोलन के तहत जिले के पोठिया प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर गठित जिला स्तरीय धाबादल के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रखंड के चिचुआबाडी व देवी चौक में मोटरसाइकिल गैरेज दुकानों में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को टीम द्वारा विमुक्त किया गया। विमुक्त करने के बाद स्थानीय थाना पोठिया में बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। जिसके बाद दोनों बाल श्रमिकों को टीम द्वारा बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उचित कारवाई करते हुए दोनों बाल श्रमिकों को तुरन्त बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निदेश दिया और उक्त दोनों बालकों की काउंसलिंग कर उसकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कि बात कही ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। बाल कल्याण समिति किशनगंज के निदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं उक्त टीम ने उक्त दोनों बालको को संबंधित बाल गृह में आवासित करवाया। धाबादल टीम में पोठिया प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार, टेढ़ागाछ प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव चौधरी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन (JNK) किशनगंज के जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रंजन कुमार, बाल संरक्षण इकाई के सोसिअल वर्कर अभिनाश कुमार, स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
