सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में मंगलवार देर शाम कोरोना के 7 नये मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अनुसार बीते 24 घण्टें में मंगलवार को 7 नया केस की पहचान एवं 4 पुराने मरीज कोरोना वायरस को मात देकर रिकवर होने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना की चपेट में व्यक्ति का लगातार हालचाल लेते रहना चाहिए। उसका हौसला बढ़ाते रहना चाहिए।
इस दौरान मरीज पर किसी तरह का दोष नहीं देना चाहिए। जैसे कि आपने लापरवाही बरती इसलिए वायरस की चपेट में आ गए। मरीज को यह समझाएं कि आराम से रहिये जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। ऐसे में किसी को घबराना नहीं चाहिए। कोरोना की गाइडलाइन संक्रमण से बचाव के लिए है न कि इसे लेकर अराजकता फैलाएं। वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमित मरीजों का हालचाल पूछ रही है। सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम से प्रत्येक मरीज को प्रत्येक दिन दो बार फोन कर संक्रमित मरीज का स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है तथा आवश्यक सलाह दिया जा रहा है।