सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल मरम्मति हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक चापाकल मरम्मति दल को डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें जिला के अन्य पदाधिकारी तथा पी०एच०ई०डी० किशनगंज के सभी अभियंता उपस्थित थे। बता दें कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के निदेशानुसार चापाकाल मरम्मती दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों / आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों के चापाकल की मरम्मति कराई जाएगी।