• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में जिला आपूर्ति एवं धान- गेहूँ अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति एवं धान- गेहूँ अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि वर्तमान में माह मई, 2023 के खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। वर्तमान में किशनगंज जिला का औसतन वितरण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को निदेश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाय ताकि किशनगंज जिला पूरे बिहार में खाद्यान्न वितरण में अव्वल रहे। प्रभारी दम द्वारा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वे जिले के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि राज्य खाद्य निगम के गोदामों से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय हो सके। प्रभारी डीएम द्वारा राज्य खाद्य निगम किशनगंज के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि मार्जिन मनी का भुगतान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निदेश दिया गया एवं उन्हें यह निर्देश भी दिया गया कि जिन जन- वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

इसी क्रम में धान-गेंहू अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 30 मई 2023 के पूर्वा० तक 57928.00 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निदेशित किया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय सीएमआर की राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा निगम के संग्रहण केन्द्र पर ससमय सीएमआर जमा कराने का निर्देश जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया। उन्हें यह निर्देश भी दिया गया कि वे इस कार्य का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करेंगे।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डीएसडी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *