• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में जिला खनिज फाउण्डेशन की बैठक आयोजित, डीएम ने कहा – फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का किया जाएगा सुदृढ़ीकरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पार्षद की बैठक समाहर्त्ता सह जिला खनिज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण कार्य में किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। वे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन में 81 लाख रूपये है, जिसका उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनाओं में विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग से वंचित वर्गों में आवश्यकतानुसार कल्याण योजना खनन प्रभावित लोगों के पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा सामाजिक आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करना इस योजना का उद्देश्य है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला के समवर्ती प्रखंड टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज और दिघलबैंक के 5 विद्यालयों क्रमशः उच्च मध्य विद्यालय फतेहपुर, उच्च मध्य विद्यालय कोईया, उच्च मध्य विद्यालय कादोगांव, उच्च मध्य विद्यालय कुम्हागा, उच्च मध्य विद्यालय महामारी, आंगनवाड़ी केंद्र ठाकुरगंज, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पौआखाली के सौंदर्यीकरण करने हेतु योजना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संचालित आवासीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इन सभी में कम्प्यूटर सेट, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला एवं ओपेन जिम निर्माण हेतु कार्य किया जाएगा। जिला खनन पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय करते हुए इसे सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, आजीविका एवं कौशल विकास आता है। बिहार जिला खनिज फाउंडेशन नियमावली, 2018 के सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से इन सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराया जाएगा।
बताते चलें कि डीएम द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि के उपयोग एवं प्रावधानों के अनुसार क्रियान्वयन हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का मॉडल जीर्णाेद्धार करें। उच्च गुणवत्ता वाले बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था कराएं। स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम हेतु डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था करें। ओपेन जिम की स्थापना करें। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मति, रंग-रोगन, पेंटिंग एवं चित्रकारी कार्य पर राशि का व्यय किया जाए। विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। सैनिट्री पैड एवं इंसिनरेशन मशीन लगाया जाए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रबंध करें। जिला खनिज फाउंडेशन के संचालन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।
बैठक में एमएलसी दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक मो इजहार असफी, अपर समाहर्त्ता (राजस्व )अनुज कुमार, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी मेघा यादव, खनिज विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक (जीविका), जिला लेखा पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *