सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के नियम-1995 के आलोक में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, सिविल सर्जन डा कौशल किशोर प्रसाद, थानाअध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना, विशेष लोक अभियोजक, अनुसूचित जाति एवं अनसूचित जनजाति अत्याचार निवारण, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य मनोनित सदस्य उपस्थित हुए। प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बताया कि बैठक में प्राप्त पचीस प्रस्ताव में सोलह लाभूकों को 19 लाख 12 हजार 500 रूपये के मुआवजा राशि का भुगतान किया गया जिसको आज की बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। चार काण्डों को संचिकास्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया एवं शेष पाँच काण्डों को अविलंब भुगतान करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया।
किशनगंज में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित।

Leave a Reply