किशनगंज में शनिवार की रात रेलवे का बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे गेट पर तैनात रेलकर्मी एवं मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। शहर के एसएसबी कैम्प के समीप शनिवार की रात डाउन लाइन पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर प्रवेश करने से डाउन लाइन करीब एक घंटे तक बाधित रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के इंस्पेक्टर के प्रयास से डाउन लाइन पर खड़ी ट्रक को हटवाया गया। जिसके बाद डाउन लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के रात्रि बंगाल की ओर से एक ट्रक एनएच 27 पर किशनगंज की ओर आ रही थी। ट्रक जैसे ही एसएसबी कैम्प के समीप पहुंची ट्रक कैम्प के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा कर रेलवे ट्रैक के पास लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे लाइन में प्रवेश कर गई। उसी समय मालगाड़ी डाउन लाइन से गुजरने वाली थी। तभी आसपास के लोगों व मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी का ब्रेक दबाकर गाड़ी को दूर में ही रोक दिया। इसके बाद चालक की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया। इस दौरान करीब एक-डेढ़ घंटे तक डाउन लाइन बाधित रही। डाउन लाइन से आने वाली गाड़ियों को आसपास के स्टेशन में ही खड़ी करवा दिया गया था। आरपीएफ ने चालक के विरुद्ध कारवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और गाड़ी के सह चालक को हिरासत में ले लिया ।आरपीएफ के इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि जप्त ट्रक के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और अनियंत्रित होकर ट्रक को रेल पटरी पर घुसा दिया था।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में शनिवार की रात रेलवे का बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे गेट पर तैनात रेलकर्मी एवं मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। शहर के एसएसबी कैम्प के समीप शनिवार की रात डाउन लाइन पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर प्रवेश करने से डाउन लाइन करीब एक घंटे तक बाधित रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के इंस्पेक्टर के प्रयास से डाउन लाइन पर खड़ी ट्रक को हटवाया गया। जिसके बाद डाउन लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के रात्रि बंगाल की ओर से एक ट्रक एनएच 27 पर किशनगंज की ओर आ रही थी। ट्रक जैसे ही एसएसबी कैम्प के समीप पहुंची ट्रक कैम्प के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा कर रेलवे ट्रैक के पास लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे लाइन में प्रवेश कर गई। उसी समय मालगाड़ी डाउन लाइन से गुजरने वाली थी। तभी आसपास के लोगों व मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी का ब्रेक दबाकर गाड़ी को दूर में ही रोक दिया। इसके बाद चालक की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया। इस दौरान करीब एक-डेढ़ घंटे तक डाउन लाइन बाधित रही। डाउन लाइन से आने वाली गाड़ियों को आसपास के स्टेशन में ही खड़ी करवा दिया गया था। आरपीएफ ने चालक के विरुद्ध कारवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और गाड़ी के सह चालक को हिरासत में ले लिया ।आरपीएफ के इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि जप्त ट्रक के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और अनियंत्रित होकर ट्रक को रेल पटरी पर घुसा दिया था।
Leave a Reply