• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर हलीमचौक और कदमरसूल के बीच दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर से दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। मंगलवार की सुबह घटी इस घटना में दोनों बाईक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और दोनों बाइक से गिरे युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा। एक युवक को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। तलाशी के दौरान मृतक के पास से किसी भी प्रकार के कागजात की बरामदगी नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे अज्ञात मान पुलिस को घटना की जानकारी दी। मंगलवार की दोपहर मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। वायरल तस्वीर के आधार पर मृतक की शिनाख्त टाउन थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी 22 वर्षीय जय सहनी पिता अशोक सहनी के रूप में की गई। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव के साथ लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृत युवक के मां की चीत्कार सुनकर पूरे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह जय सहनी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसकी बाइक भी घर में ही पड़ी थी। वह किसकी बाइक से और क्यों कदमरसूल की तरफ चला गया यह समझ से परे है। मृतक के घर दो भाई में बड़ा भाई था। घटना में घायल की पहचान नहीं हो पाई है। किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *