सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार की सुबह करीब दस बजे आय से अधिक संपति मामले में निगरानी विभाग ने किशनगंज में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल – 1 के कार्यपालक अभियंता संजय राय एवं विभाग के कैशियर के किशनगंज नगर स्थित आवास में छापेमारी की। कार्यपालक अभियंता संजय राय के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई हैं। छापेमारी
किशनगंज और पटना के रुपसपुर में की गई है। छापेमारी के दौरान किशनगंज स्थित आवास से करोड़ों बरामद की सूचना हैं। कार्यपालक अभियंता सहित कैशियर के आवास रुईधासा व लाइन स्थित निजी आवास पर एक साथ की गई छापेमारी से पूरे किशनगंज जिले में कोलाहल मच गया है। पूरी रिपोर्ट थोड़ी देर में सारस न्यूज में देखें।