सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मंगलवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में किशनगंज जिले के सिघिया कुलामानी पंचायत में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत रूप से श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीव चौधरी, प्रभात रंजन और आयुष्मान कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड के पंचायत स्तर पर कार्यरत वसुधा केंद्र पर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शुभारंभ किया गया है। जिले में विभाग की ओर से कुल निबंधित कामगार मजदूरों की संख्या 19 हजार है। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर इस योजना के तहत अपना-अपना आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
श्रम संसाधन विभाग द्वारा लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार बोर्ड से निबंधित मजदूरों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग बनेगा। यदि आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी या वैसी बीमारी का इलाज कराना चाहता हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है। वे जिले के नौ सरकारी एवं तीन सूचीबद्ध निजी अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में जाकर नि:शुल्क पांच लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। इनमें सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज, सदर अस्पताल, माता गुजरी लायंस सेवा केंद्र, रेडियेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल और जेड ए नर्सिंग होम शामिल हैं। वहीं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाको में लगभग 9.40 लाख लाभुकों में 1.60 लाख लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है। वही शहरी क्षेत्र में 98 हजार लाभुकों में से 16 हजार पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत से संबंधित कार्ड का दिया जा चुका है।