सारस न्यूज, किशनगंज।
बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उपजा विवाद थम नहीं रहा है। बुधवार को किशनगंज शहर में बीजेपी नेता के बयान के विरोध में जुलूस निकाली गई। जुलूस बढ़ते बढ़ते रुईधासा मैदान तक पहुंच गई। वहां से जुलूस रुईधासा मैदान के पास से गुजर रही रेलवे पटरी की ओर बढ़ने लगी। तभी वहां से सियालदह एक्सप्रेस गुजर रही थी। जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोक दिया। कुछ लोग ट्रेन के पास खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
करीब आधे घण्टे तक ट्रेन ट्रैक पर ही रुकी रही। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रेलवे पटरी पर पहुंचे। पदाधिकारी ट्रेन रोक कर पटरी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग पटरी से हटे तो ट्रेन को किशनगंज रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया।
लेकिन, ट्रेन के गुजर जाने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से पटरी पर आ गए और विरोध करते हुए पटरी पर बैठ गए। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की गई। लोग पटरी पर घटे जमे हुए थे और पुलिस वाले पटरी खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों को मना रहे थे। वहीं जुलूस मदरसा अंजुमन इस्लामिया से निकल कर लाइन, रुईधासा, ओवर ब्रिज और बस स्टैंड होता हुआ एनएच पहुंचा। जुलूस में शामिल लोग नुपूर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग करते रहे। कुछ समय के लिए एनएच पर वाहनों का परिचालन रुक गया। रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन रोकने की कोशिश की गई। एनएच पर एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के समझाने पर जुलूस में शामिल लोग एनएच से हटे।
इस जुलूस में शामिल लोग पैगम्बर हजरत मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली नुपूर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग करते हुए आगे बढ़ते रहे। वहीं इस दौरान शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों ने बताया कि मजहब इंसान को धार्मिक विचारधारा के साथ समाज के विकास और उत्थान के लिए प्रेरित करता है। सभी धर्म इंसान को आपस में मिलजुल कर रहने की बात सिखाता है। लेकिन नुपूर शर्मा द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया। जो संवैधानिक एवं कानूनी दृष्टि से एक जुर्म है। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है। पैगम्बर हजरत मोहम्मद इस दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। पूरी दुनिया को इंसानियत के पथ पर चलने का पैगाम दिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सांसद मु. जावेद, पूर्व विधायक कमरुल होदा, उस्मान गनी, विधायक इजहारुल हुसैन, अली मूर्तजा और अमजद सहित कई लोग मौजूद रहे।