सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपला चौक के समीप निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा लिया। टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों से लूट की ढाई लाख रुपए के साथ एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के पिपला चौक के समीप सोमवार दोपहर एक पूल में जागरण माइक्रो फीन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से तीनों अपराधी बंदूक के नोक पर कलेक्शन कर ला रहे ढाई लाख रुपये छीन कर भाग रहे थे। इसी दौरान तीनों अपराधियों को ग्रामीणों के मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और गोली जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार पिता प्रेम लाल सहनी मोतीबाग, विशाल कुमार पिता सतीश चौहान मोतीबाग, लोशु अली पिता हजरत अली टेउसा का रहने वाला है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। टीम में अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव शामिल थे। जागरण फाइनेंस के कर्मी गौरांग देवनाथ पीपलाचौक सेंटर से इलाके से ढाई लाख रुपये लोन के कलेक्शन कर किशनगंज शहर स्थित डांगीबस्ती कार्यालय लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर पहुंचे तीनों अपराधी ने पिस्टल का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से रुपए भरा बैग छीन कर भाग गये तभी पीड़ित कर्मी शोर मचाने लगा और स्थानीय कुछ लोग वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे तीनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भी तीनों अपराधी लोगों को चकमा देकर फरार होने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को दूर तक खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तीनों नदी पार कर भागना चाहते थे। नदी में पानी भी कम होने के कारण तीनों बदमाशों को ढेकसारा चाय बागान छठ घाट के पास पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधी में रवि कुमार पिता प्रेम लाल सहनी मोतीबाग चौक के समीप चाय की दुकान चलाता था। इसी दौरान वह मोतीबाग के रास्ते जाने वाले लोगों की रेकी करता था। वहीं इस वारदात में भी फाइनेंस कंपनी कर्मी का कई दिनों से रेकी किया जा रहा था। वहीं सोमवार को मौका मिलते ही गिरोहों के मास्टरमाइंड विशाल व सतीश के साथ घटना को अंजाम दे दिया लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश को स्थानीय लोगों के सहयोग से नाकाम कर दिया गया है। उक्त घटना में लिप्त तीन आरोपियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि तीनों आरोपी कब से इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे रहा थे। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।