सारस न्यूज, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 94वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किशनगंज शहरी क्षेत्र स्थित रुईधासा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धघाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री और बीएसएफ के डीआइजी डी सी मजूमदार व कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उदघाटन के बाद डीएम ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ शस्त्र प्रदर्शनी का जायजा लिया। कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न स्कूल के बच्चे को शस्त्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न हथियारों के बारे में जानकारी दी गई।

94वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए सबों में देशप्रेम की भावना को सर्वोच्च स्थान देने को प्रेरित किया। इस दौरान बीएसएफ ट्रप्स और 175 बीएन के जैज बैंड ने कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

उक्त कार्यक्रम में आई के वाल्दे, कमांडेंट सेक्टर, रोनाल्ड जे हांसदा, कमांडेंट एस के सिंहा, विवेक सिंह, सीओ समीर कुमार सहित कई बीएसएफ के कै अधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए।