सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सदर अस्पताल किशनगंज में सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर12 बजे तक सामान्य ओपीडी में डॉ. अकील सरवर और डॉ. अंगत चौधरी मरीजों का इलाज करेंगे। दोपहर बाद के ओपीडी में शाम 4 बजे से 6 बजे तक डॉ. कुमार गौरव और डॉ. अंगद चौधरी मरीज का इलाज करेंगे। महिला ओपीडी में सुबह 8 से 12 बजे डॉ.शबनम यास्मीन और डॉ. अनीता कुमारी तथा दोपहर बाद के ओपीडी में शाम 4 बजे से 6 बजे तक डॉ.अनिता कुमारी द्वारा महिला मरीजों का इलाज किया जाएगा।