• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 16 ग्राम स्मैक और 31 हजार रुपये के साथ चार स्मैक विक्रेता गिरफ्तार।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहरी क्षेत्र में नवयुवकों द्वारा स्मैक पीने एवं बेचने की शिकायत पर एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू द्वारा गठित टीम ने चार स्मैक विक्रेता व सप्लायर को 15.290 ग्राम स्मैक और 31 हजार 840 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु एवं तकनीकि शाखा के कर्मियों ने बुधवार की रात्रि विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर स्मैक विक्रेता व सप्लायर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार स्मैक विक्रेता भी नशे में था। उसके पास से एक दबिया और डायरी सहित सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त पुलिसिया कार्रवाई में रूईधासा निवासी सरफराज (उम्र 19 वर्ष ) पिता- मुनाजिर, पूर्णिया जिला के अनगढ़ थाना क्षेत्र के दुसालहाट निवासी अब्दुल सलाम (उम्र 41 वर्ष ) पिता- मु. अब्बास, किशनगंज माधनवगर निवासी विकास मल्लिक (उम्र 20 वर्ष) पिता- स्व. गुलगुल मल्लिक और रूईधासा निवासी राखल दास (उम्र 19 वर्ष) पिता- दुखिन दास को किशनगंज बस स्टैंड के पीछे स्मैक बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में किशनगंज एवं किशनगंज से बाहर कुछ स्मैक सप्लायर के बारे में विस्तृत रूप से पुलिस को बताया है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने बताया कि स्मैक, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध अभियान पूरे किशनगंज जिला में निरंतर जारी रहेगा, ताकि उक्त सामाजिक बुराई एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकते हुये नौजवान पीढ़ी को नशीले पदार्थ की बुरी लत से निजात दिलाया जा सके। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी विक्रेता पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शहरी क्षेत्र में चलाया गया छापेमारी अभियान।:-

टाउन थाना पुलिस की एलटीएफ की टीम के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी जारी है। बुधवार की शाम टीम ने विभिन्न जगहों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के सतखमार वार्ड नंबर- 13 में छापेमारी की गई, जिसमे शराब तस्कर के घर करीब 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं आरोपी छापेमारी से पूर्व फरार हो गया। कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में की गई। एलटीएफ टीम को शराब बनाकर बेचने व पिलाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद ने फरार आरोपी डब्लू विसरी के घर पहुंची। जहां जार में शराब बरामद किया गया। वहीं फरार शराब तस्कर के खिलाफ टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *