Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 23वीं जिला स्तरीय निःशुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 14 मई को होगा समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ किशनगंज के द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में शनिवार को अपनी 23वीं जिला स्तरीय निशुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका समापन 14 मई रविवार को होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व नप अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला शतरंज संघ यहां के खिलाड़ियों के हित में पिछले 27 वर्षों से कार्य कर रहा है,जिससे सभी शतरंज खिलाड़ियों को लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर उन्हें जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, उपाध्यक्षगण यथा मोहम्मद कलीमुद्दीन, आसिफ इकबाल, रूपेश कुमार झा, मिक्की कुमार साहा, डॉक्टर अशोक प्रसाद साहा, डॉ अमर कुमार, रिंकी झा, मोहम्मद तारिक अनवर, दीपक श्रीवास्तव एवं अन्य के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रथम दिन प्ले से लेकर वर्ग 3 एवं स्पेशल ग्रुप की प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। अपने-अपने वर्गों में अरीबा, अलातमश इश्तियाक, सुजान कश्यप, दर्श जैन, अर्पिता वर्मा, सार्थक आनंद, मायरा रंजन, अथर्व राज, पीहू रीवा अग्रवाल, विवान वैद, लिशा साह, हार्दिक प्रकाश, धान्वी कर्मकार एवं मोहम्मद तारिक अनवर चैंपियन घोषित हुए। सुमैया आफरीन, गार्विक जैन, रिदा अजीज, शाजिया रजा, माही दत्ता, पुनीत दफ्तरी, आराध्या कुमारी, पीयूष कुमार, अरबी साक्षी, रौनक साहा, आस्था अग्रवाल, जयब्रतो दत्ता, अनिया जैन एवं अभिनंदन कुमार रनर-अप खिलाड़ी बने। जबकि वंशिका जैन, रमन चंद्र दास, आईना मलिक, लव शर्मा, रिफिया समीर, रियांश राज सिंह,अनिशा, आयुष राज, यामी केसरी, श्रीजय पाल, निष्ठा दफ्तरी, हिमांश जैन, वंशिका चितलांगिया एवं रंजन कुमार को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इस दिन विभिन्न विद्यालयों से 300 खिलाड़ी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *