• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 36 चयनित जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता विषय पर दिया गया तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित एक स्थानीय होटल में 36 चयनित जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता विषय पर विस्तार से बताया गया। खासकर जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष होने तक के दौरान विशेष सावधानी, खानपान, टीकाकरण एवं बीमारियों से बचाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस दौरान परिवार नियोजन के साधनों के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षित जीविकाकर्मी अपने प्रखंड स्तर के कर्मियों एवं जीविका कैडर को प्रशिक्षण देंगे। इनके माध्यम से जीविका दीदियों तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता की जानकारी पहुंचाई जाएगी। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। हमारी उत्पादकता बढ़ती है। हम अपना काम अच्छे से कर पाते हैं। इसलिए जीविकी दीदियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता की जानकारी देकर उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाता है। गरीब ग्रामीण महिलाओं की गरीबी में उनका खराब स्वास्थ्य बहुत जिम्मेदार होता है। उनकी सारी बचत और कमाई अक्सर बीमारियों के ईलाज में ही खर्च हो जाती है। इस वजह से वह गरीबी के दुष्चक्र से बाहर नहीं निकल पाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जीविका दीदियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता की जानकारी देकर उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाता है। इस प्रशिक्षण में जीविका किशनगंज और अररिया के चयनित जीविका कर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक के रूप में विनोद कुमार, अरविंद कुमार, अभिजीत कुमार एवं विवेक कुमार ने भाग लिया। जीविका किशनगंज में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता थीम की प्रबंधक तमन्ना प्रवीण ने बताया कि स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। बिना इस पर ध्यान दिए हमारा जीवन खुशहाल नहीं हो सकता। स्वास्थ्य खराब रहने से हमारी उत्पादकता घट जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता की बारीकियों से अवगत कराया गया ताकि वे प्रखंड, पंचायत, गांव स्तर पर जीविका दीदियों तक इसकी जानकारी पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *