Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने चार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, मजदूरी के लिए ट्रेन से लुधियाना जाने के फिराक में थे संदिग्ध।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौड़ स्टेशन पर घूम रहे चार संदिग्ध बाग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ की टीम किशनगंज रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी चार व्यक्ति प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। चारों के सन्दिग्ध लगने पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

पूछताछ में इनके बांग्लादेशी होने का पता चला। पूछताछ में संदिग्धों ने कबूल किया कि वे बांग्लादेश के चापड़ा बाजार के पास भारत- बांग्लादेश बॉर्डर पर ये सभी बंग्लादेश से भारत में अवैध तरीके एवं अनधिकृत रूप से प्रवेश किये थे। और सड़क मार्ग से किशनगंज रेलवे स्टेशन आए। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने यह भी बताया कि चारों पंजाब के लुधियाना शहर में मजदूरी के काम के लिए जा रहे थे, जिसके लिए चारो रेलवे स्टेशन पर रुके थे।

पूछताछ के दौरान चारो बंगलादेशी नागरिकों ने अपना नाम एवं पता रोबिन बर्मन (उम्र 34 वर्ष), वार्ड नं- 3, गांव-सेनिहारी तलटोली, थाना- रूहिया, सुमन दास ( उम्र 23 वर्ष), वार्ड नंबर 1, गांव – छोटोसिंघिया, थाना- बालियाडांगी, अमल बर्मन (उम्र 25 वर्ष), वार्ड नं- 3, गांव – सेनिहारी तलटोली, थाना- रुहिया, मो अजीजुल (उम्र 23 ब्रश), वार्ड नं- 8, ग्राम-दमोल पोचिमपारा, थाना- होरीपुर सभी जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) बताया। वहीं आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी संदिग्ध चारों बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है। इस मामले को लेकर रेल डीएसपी भी किशनगंज पहुंचे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *