विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के पूराना खगड़ा स्थित देव बस्ती में अनाज एवं सूद व्यवसायी के घर हुई डकेती कांड में लूटी गई आर्म्स को बंगाल पुलिस ने बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक खेत से बरामद किया है। टाउन थाना पुलिस द्वारा घटना के बाद आसपास के सभी थानों में आर्म्स लूटने की सूचना दी गई थी। इसी दौरान चाकुलिया पुलिस को बीते दिनों अपने थाना क्षेत्र के एक खेत मे दो नली वाला बंदूक पड़े रहने की सूचना मिली जिसके बाद चाकुलिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर बंदूक को बरामद कर थाना ले आयी और टाउन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं बंगाल पुलिस ने लूटी गई बंदुक की सत्यापन के लिए कागजातों की मांग की है।
सदर पुलिस लूटी गई बंदूक की सत्यापन कर जल्द किशनगंज लाने की प्रक्रिया में जुट गई है। ज्ञात हो कि 08 मई की रात पूराना खगड़ा स्थित देव बस्ती में अनाज व सूद व्यवसायी शंकर कुमार देव के घर 8-10 की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान लाखो रुपए की जेवरात, केश सहित घर में रखे बंदूक को लूटकर अपने साथ ले गए थे।पुलिस ने इस मामले मे दो डकैतों को गिरफ्तार कर कुछ जेवरात बरामद की थी और अन्य अपराधी व आर्म्स की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। तभी जिले से सटे बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक खेत से बंगाल पुलिस ने बंदूक को बरामद किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि डकैती के बाद आसपास के सभी थाना को लूट की सूचना दी गई थी, और पुलिस भी लगातार आर्म्स बरामदगी को लेकर प्रयास कर रही थी।