राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में पिछले 70 सालों से मां काली की पूजा अर्चना हो रही है। पूजा कमेटी के कार्यकर्ता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि पिछले 70 सालों से डुमरिया में मां काली की पूजा अर्चना हो रही है। डुमरिया काली मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है। हर श्रद्धालुओ की मन्नत यहां पूरी होती है। प्रेम भाव से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगने वाले की मां काली उनकी मन्नत अवश्य पूरी करती है और यहां पर पिछले कई वर्षों से खिचड़ी महा भोग प्रसाद का आयोजन किया जाता है खिचड़ी महा भोग प्रसाद का आयोजन में एक दिन पूर्व से ही कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जाती है। वही दूर दराज से लोग पहुंचकर खिचड़ी महाभोग प्रसाद ग्रहण करते हैं और मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।