किशनगंज शहर के ढेकसारा में पुल के समीप झाड़ी में अज्ञात अवस्था में जला हुआ हीरो कंपनी का बाइक मिला। जला हुआ हीरो कंपनी का बाइक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जले हुए बाइक मिलने की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई मौके पर टाउन थाना पुलिस पहुंचकर जले हुए बाइक की जांच पड़ताल कर जले हुए बाइक को स्थानीय लोगों की मदद से टाउन थाना लाया।
वही जले हुए बाइक मिलने से कई तरह के सवाल खड़ा होता है कि आखिर रात के अंधेरे में बाइक जलाकर कौन चला गया। क्या बाइक चोरी की थी। क्या कोई व्यक्ति इस बाइक की मदद से कोई घटना को दिया अंजाम फिर जला दिया बाइक। क्या कोई व्यक्ति इस घने झाड़ी में आकर इस नशीले पदार्थ शराब या स्मैक का सेवन कर बाइक जला दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिर क्या है, बाइक जलाने की पीछे की राज।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के ढेकसारा में पुल के समीप झाड़ी में अज्ञात अवस्था में जला हुआ हीरो कंपनी का बाइक मिला। जला हुआ हीरो कंपनी का बाइक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जले हुए बाइक मिलने की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई मौके पर टाउन थाना पुलिस पहुंचकर जले हुए बाइक की जांच पड़ताल कर जले हुए बाइक को स्थानीय लोगों की मदद से टाउन थाना लाया।
वही जले हुए बाइक मिलने से कई तरह के सवाल खड़ा होता है कि आखिर रात के अंधेरे में बाइक जलाकर कौन चला गया। क्या बाइक चोरी की थी। क्या कोई व्यक्ति इस बाइक की मदद से कोई घटना को दिया अंजाम फिर जला दिया बाइक। क्या कोई व्यक्ति इस घने झाड़ी में आकर इस नशीले पदार्थ शराब या स्मैक का सेवन कर बाइक जला दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिर क्या है, बाइक जलाने की पीछे की राज।
Leave a Reply