• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग के बीच सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से आसपास रहने वाले लोगों को हो रही हैं परेशानी, अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग के बीच सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी सड़क होकर अहले सुबह मंदिर व गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे अधिक फजीहत झेलनी पड़ रही है। बताते चलें कि विगत कई दिनों से धरमगंज रेलवे गेट से मुख्य बाजार जाने वाली महावीर मार्ग में नाले का गंदा पानी बह रहा है। जिसपर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। इसी मार्ग होकर सुबह-सुबह श्रद्धालु गुरुद्वारा, जैन मंदिर व चौधरी काली मंदिर पूजा-अर्चना को जाते हैं। यहां के स्थानीय निवासी त्रिलोक साहा ने बताया कि बाजार जाने वाला यह मुख्य सड़क इन दिनों चलने के लायक नहीं है।

इन दिनों पैदल चलने वाले लोगों के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बन गया है। आसपास रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। मौके पर जवाहर लाल साहा ने बताया कि यहां सड़क पर बहते नाली का गंदा पानी प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि विगत करीब 20-25 दिनों से इसी सड़क पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जिस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा घरों से जुड़े छोटे-छोटे नाले की पानी बहाव का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

स्थानीय दुकानदार परमेश्वर साहा ने बताया कि सड़क पर फैले गंदे पानी और गंदगी से हर समय दुर्गंध आती रहती है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। नियमित रूप से नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाली गंदगी से भरा रहता है। जिस कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने लगाता है और आम लोगों सहित मंदिर-गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं का फजीहत झेलनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *