सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शहर के रुइधासा भटीयाबस्ती के समीप की गई है। गिरफ्तार शराब तस्करी का आरोपी राम सिंह रुइधासा का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक को छेतनटोला से चार बोतल देशी शराब को अपने शरीर में छुपाकर ले जाने के दौरान पुलिस ने दबोच लिया।
राम सिंह देशी शराब की बिक्री अपने घर से करता था और दिन भर में कई बार छेतन टोला से देशी शराब लेकर आता था। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ समय से इनकी शिकायत मिल रही थी लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा लेकर फरार हो जाता था। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
