सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज शहर के धरमशाला रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से आगामी 11 नवंबर को निकलने वाली वृज 84 कोस यात्रा को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जानकारी के अनुसार दर्जनों की संख्या में रेल मार्ग द्वारा भक्तों का जत्था यहां से रवाना होंगे। मंदिर के पुरोहित सूरजभान उपाध्याय ने बताया कि इस उत्सव को लेकर भक्तजन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि 84 कोस की यात्रा में जाने वाले भक्तजन आगामी 11 नवंबर को किशनगंज से सीधे वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे।
