सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज शहर के लोहारपट्टी व डे मार्केट सब्जी मंडी में सड़क किनारे लगे सब्जी दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ रहती है। इस बीच कोई चार पहिया, तीन पहिया वाहन यदि इस सड़क पर प्रवेश कर जाता है तो दुकानदारों सहित खरीददारी करने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण यहां जाम की समस्या हो जाती है। जिससे आम राहगीर सहित वाहनों चालकों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि लोगों को सबसे अधिक खतरा डे मार्केट सब्जी मंडी में रहता है। क्योंकि फ्लाईओवर से उतरने वाले वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है जो सीधे सब्जी मंडी होकर मुख्य बाजार की ओर जाती है।
यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विगत कुछ माह पहले नगर परिषद द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। जिसमें सभी सब्जी विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों को हटा लिया था। लेकिन फिर से यहां सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें सजने लगी है। जिससे आम लोगों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।