सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शहर के सौदागर पट्टी स्थित गांधी घाट स्थित शिव मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में टाउन थाना में एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस बारीकि से अनुसंधान कर रही है। घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ऐसे युवकों को तलाश रही है जिसके विरूद्ध पूर्व में चोरी के मामले दर्ज है।
घटना का उदभेदन के लिए पुलिस आसपास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से डेढ़ सौ वर्ष पुराना शिव भगवान का पंचमुखी मूर्ति चोरी कर ली है। मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए घटना के उदभेदन का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है।