सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के बड़ी जामा मस्जिद सौदागर पट्टी से एक नशेड़ी ने बुधवार की सुबह मस्जिद के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। नशेड़ी ने मस्जिद के अंदर से चार किमती मशीनों को चुराकर खगड़ा रेड लाइट एरिया स्थित मेला माठ मे बसे एक नशे के सौदागर को महज 600 रुपए में चारो कीमती मशीन को बेच कर स्मैक ले लीया। जब मस्जिद की काम कर रहे मिस्त्री जब उक्त चारों मशीनों की तलाश कर रहा था तो मशीन कहीं नहीं मिला जिसके बाद मिस्त्री ने मस्जिद कमेटी को उक्त जानकारी दी।
जब लोगों ने आकर मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि सौदागर पट्टी निवासी हैदर अली पिता आयूब मस्जिद से चारो कटर व ग्रेंडर मशीन चुरा कर भागा है। जब लोगों ने नशेड़ी हैदर की तलाश शुरू की तो खगड़ा के पास दबोच कर मस्जिद ले आया और पुछताछ मे बताया खगड़ा मेला माठ मे किसी मेहमान को चारो मशीन बेच दिया है जिसके बाद लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में लेकर खगड़ा मेला माठ ले गए।
जहां नशेड़ी चोर के निशानदेह पर छापेमारी कर एक मशीन को बरामद कर सज्जाद उर्फ मेहमान पिता मुस्तफा व डोमा पिता नूर मोहम्मद को हिरासत में लेकर थाना ले गए। गिरफ्तार नशेड़ी हैदर ने बताया नशे के सेवन के लिए उन्होंने मस्जिद में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और हैदर शातिर चोर है आए दिन बाजार में चोरी की घटना को अंजाम देता है वही आज लोगों ने मस्जिद में चोरी करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं खगड़ा मेलामाठ से गिरफ्तार सज्जाद उर्फ मेहमान स्मैक कारोबारी है और नशेड़ियों के चोरी की समान को खरीदने का काम करता था।चोरी के सामन के बदले स्मैक देता था। वहीं पुलिस तीनों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं।