राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। और आज मां दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा-अर्चना की गई। आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं और यह नवमी तिथि तक चलते है। मान्यता है कि मां भवानी नवरात्रि के नौ दिन पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करती हैं। किशनगंज शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल में कलश स्थापना में भोग, श्रृंगार का सामान, हवन, रोली, अक्षत समेत कई पूजा पूजा सामग्री के साथ विधि-विधान से मां दुर्गे की पूजा अर्चना की गई। वही नवरात्र को लेकर मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखी गई।