• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों को देख अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को किशनगंज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम नगर परिषद क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क किनारे अतिक्रमित कर लगाई गयी दुकानों को हटवाया गया। जिसमें कच्ची दुकाने, गुमटी और बांस बल्ला घेरकर बनाया गए काउंटर को बुलडोजर की सहायता से हटवाया गया। नगर परिषद का बुलडोजर शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची। हालांकि अतिक्रमण हटाने की सूचना नगर परिषद ने पहले ही दे दी गई थी।

नगर परिषद के कर्मी जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंचे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बुलडोजर को देखकर दुकानदार स्वयं ही अपनी दुकान खाली करने लगे। लेकिन कुछ दुकानदार नप पदाधिकारी से गुहार लगाते रहे कि उनका दुकान न हटाया जाए लेकिन दुकानदारों केद्वारा दुकान नहीं हटाने पर नगर परिषद के द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गई। इस दौरान नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सीओ समीर कुमार व स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार उर्फ लड्डू मौजूद रहे। नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार व सीओ समीर कुमार के मौके पर पहुंचते ही एक-एक कर बुल्डोजर ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और सामानों को लोड कर ट्रैक्टर में डाला जाने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद किशनगंज ने एमजीएम रोड व फरिंगगोला में अतिक्रमण अभियान चलाया। वही वार्ड संख्या 10 के दिलावरगंज में ऐसे स्थान जहां सड़क केकिनारे सरकारी जमीन पर ही घर बना लिया गया है। उसे हटाये जाने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया और 10 दिनों का समय दिया गया।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि किशनगंज शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। शनिवार को किशनगंज शहर केखगड़ा, पश्चिमपाली और पुलिस लाईन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

वही मौके पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस भी मौजूद थी। गौरतलब हो कि किशनगंज शहर में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं। नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि पूर्व में भी नगर परिषद द्वारा कैलटैक्स चौक, पूरबपाली रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन अभियान के ठंडा पड़ते ही अतिक्रमणकारी फिर से अपना आशियाना खड़ा कर लिए।अतिक्रमण के कारण शहर के प्रमुख सड़कों व बाजारों में जाम की समस्या आम हो गई है। सड़क पर ही अतिक्रमण कर दुकानें सजाने से सड़क सिकुड़ जाती है।

जिससे आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। स्थिति ये हो जाती है कि एक बड़ी गाड़ी बाजार में प्रवेश कर गई तो जाम लगना तय है। दुकानदार तो सड़क तक दुकान बढ़ाते ही हैं फल, ठेले, खोमचे, सब्जी वाले सहित स्ट्रीट वेंडर का भी सड़क पर कब्जा होने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *