सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
चार-पांच दिनों से शहर में जाम के कारण वाहन रेंगने को मजबूर है। एनएच-27 से शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश व निकासी के लिए दो मुख्य रास्ते हैं। दोनों ही रास्तों पर रेलवे क्रॉसिंग पार कर लोगों को मुख्य बाजार जाना होता है। विगत दिनों प्रशासन द्वारा इन दोनों सड़कों पर वन वे सिस्टम लागू किया था।
महावीर मार्ग से रेलवे गेट क्रॉस वाहन चालकों को शहर में प्रवेश करना था और धर्मशाला रोड होकर कलटैक्स चौक रेलवे क्रॉसिंग को पार कर बाहर निकलना था। लेकिन महावीर मार्ग में नाला निर्माण को लेकर सड़क खुदाई के साथ-साथ सड़क पर ही गिट्टी-बालू व अन्य निर्माण सामग्री जमा कर देने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।
वाहन चालकों सहित आम लोगों को भी इस सड़क होकर आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ना तो किसी अधिकारी का ध्यान है और ना ही नगर परिषद का। महावीर मार्ग में नाला निर्माण के कारण धर्मशाला रोड में वाहनों का काफी दवाब बढ़ गया है। विगत तीन- दिनों से सुबह के दस बजते ही धर्मशाला रोड में जाम की समस्या शुरू हो जाती है।