• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बंगाल के रामपुर चेकपोस्ट में दो करोड़ तीन लाख रुपए की हुई लूट, लूट की घटना का खुलासा और कैश बरामदगी पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती, जांच में जुटी।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शहर से सटे करीब तीन किलोमीटर बंगाल के रामपुर चेकपोस्ट से आगे मंगलवार की दोपहर सरेराह कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख रुपए लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। घटनास्थल बंगाल की है पर वैन और कैश किशनगंज के बैंकों का है। जिस कैश वैन से लूट की घटना हुई है वो सुरक्षा कंपनी एसआईएस का है और इसी के जिम्मे विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी है।

घटना के बाद वैन के चालक बंगाल के ग्वालपोखर के शाहपुर निवासी जमील अख्तर व एसआईएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड बंगाल के चाकुलिया समसपुर निवासी मो. गुलजार ने पुलिस को बताया कि वो दो करोड़ 40 लाख रुपए लेकर एटीएम में कैश डालने निकले। उनके साथ बारसोई कटिहार निवासी कस्टोडियन विनय कुमार मंडल, दशरथ रावत, ग्वालपोखर जागीर बस्ती निवासी सुल्तान सहित कुल पांच लोग थे।

विनय कुमार मंडल, दशरथ रावत व सुल्तान खगड़ा एटीएम में 12 लाख और 25 लाख रुपए कैश डालने लगे इसी दौरान चालक जमील और गुलजार वाहन में तेल भरवाने बंगाल चले गए। रामपुर से आगे बढ़ते ही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर रोक लिया और उसमें सवार पांच अपराधियों ने गन प्वाइंट पर रुपए लूट लिए।

चालक के अनुसार घटना की सूचना कस्टोडियन विनय कुमार मंडल को दी। घटना स्थल बंगाल होने के कारण सूचना पर चाकुलिया पुलिस भी टाउन थाना पहुंची। वैन चालक और कर्मी को लेकर किशनगंज पुलिस घटना स्थल पर पहूची। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थानाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी टीम में शामिल थे। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने कहा कि घटना स्थल बंगाल का है।

लेकिन वाहन किशनगंज का होने के कारण उसकी तहकीकात पुलिस कर रही है। वाहन का मूवमेंट जीपीएस से निकाला जा रहा है। इस्लामपुर एसपी से भी बात की गई है। बंगाल पुलिस कुछ नहीं करती है तो हमें अग्रतर कार्रवाई करनी होगी।

इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस आखिर नियम के विपरित कैश लेने के बाद तेल भराने क्यों गया चालकतीन कर्मियों को एटीएम में ही क्यों छोड़ गया सहकर्मी के पास राइफल रहने के बावजूद बिना बल प्रयोग के कैसे हो गई लूट एसआइएस कर्मियों के मोबाइल का सीडीआर निकाल की जा रही कार्रवाई इतनी बड़ी लूट की सूचना जैसे ही किशनगंज पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहले एसडीपीओ व थानेदार ने घटना स्थल का जायजा लिया।

जिसके बाद अविलंब अन्य थाना क्षेत्र से तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को तलब किया गया। कोचाधामन एसएचओ सुमन कुमार सिंह, आरिज एहकाम सहित टेक्निकल एक्सपर्ट पहुंचे। कर्मियों के मोबाइल का सीडीआर निकालकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वाकई घटना घटी या साजिश हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है।

सिक्योरिटी कंपनी के कर्मियों ने बरती भारी लापरवाही कैश वैन से लूट की घटना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार एसआईएस (सिक्युरिटी कंपनी) के कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती गई। कैश लेने से पूर्व ही वैन में ईंधन भरे जाने का प्रावधान है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। तीन कर्मियों को एटीएम में ही छोड़कर क्यों गया वाहन चालक? कर्मी के पास राईफल रहने के बावजूद बिना बल प्रयोग के कैसे लूट हो गई? इन सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।जीरो एफआईआर दर्ज कर केस बंगाल होगा ट्रांसफर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि घटना की सूचना पर किशनगंज पुलिस ने बंगाल जाकर जांच की। इसी बीच साथ चल रही बंगाल पुलिस घटना स्थल पहुंचने से पूर्व वापस चली गई। जिसके कारण टाउन थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को बंगाल ट्रासंफर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *