Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार शाम को चोरी के वाहनों को काटकर बेचे जाने वाले गिरोह का उदभेदन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

चोरी की वाहनों को काटकर उसके पाट्र्स को बेचे जाने वाले गिरोह का उदभेदन किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार शाम को किया है। पुलिस ने छयतन टोला से भारी मात्रा में गाड़ियों के पाट्र्स व गाड़ी काटने के औजार के साथ एक नागालैंड नंबर के स्कॉर्पियो को बरामद किया है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को चोरी के वाहन का पाट्र्स चोरी छिपे बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम किशनगंज शहर के छेतनटोला पहुंची। वहां एक बंद कैंपस के पास छापेमारी कर उक्त सामग्री बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान कैंपस के अंदर से नागालैंड नंबर के एक स्कॉर्पियो और बंद कमरे के अंदर से वाहनों से काटकर अलग किये गए तकरीबन 5 इंजन व भारी मात्रा मे गाड़ियों के अलग-अलग स्पेयर पाट्र्स बरामद किया। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस की जांच मे दो युवकों का नाम सामने आया है। वहीं दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दोनों युवक मिलकर उक्त कार्य को संचालित करते थे।

किशनगंज थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में गाड़ी चोरी की सूचना मिल रही थी इसके बाद सूचना तंत्र को मजबूत कर जांच पड़ताल शुरू किया। इसी क्रम में छयतन टोला में चोरी की गाड़ी खड़े रहने की सूचना मिली। वहां पहुंचकर देखा एक नागालैंड नंबर की गाड़ी एन एल 03 टीसी 1563 लगी हुई थी और अंदर बने कमरे में तलाशी के दौरान गाड़ी का 6 इंजन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *