किशनगंज सदर थाना परिसर में जब्त की गई हजारों लीटर शराब को जेसीबी चला कर नष्ट किया गया। यह विनिष्टिकरण उत्पाद विभाग की मौजूदगी में गुरुवार को हुआ। हाल ही में जब्त विदेशी शराब 8996 लीटर व टैंकर से जब्त 34 हजार 990 लीटर स्प्रिट के विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे। थाना परिसर में जेसीबी द्वारा शराब को विनष्ट किया गया। कुल विदेशी शराब 8 हजार 996 लीटर व स्प्रिट 34 हजार 990 लीटर विनष्ट किया गया। टाउन थाना के द्वारा हाल ही मे शराब बंदी के सख्ती से पालन को लेकर बड़ी कारवाई की गई थी इसी दौरान हजारों लीटर विदेशी शराब व स्प्रिट जब्त किया था। उत्पाद विभाग के अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में शराब विनष्टीकरण की गई। इस दौरान शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई जिसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सारस न्यूज किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना परिसर में जब्त की गई हजारों लीटर शराब को जेसीबी चला कर नष्ट किया गया। यह विनिष्टिकरण उत्पाद विभाग की मौजूदगी में गुरुवार को हुआ। हाल ही में जब्त विदेशी शराब 8996 लीटर व टैंकर से जब्त 34 हजार 990 लीटर स्प्रिट के विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे। थाना परिसर में जेसीबी द्वारा शराब को विनष्ट किया गया। कुल विदेशी शराब 8 हजार 996 लीटर व स्प्रिट 34 हजार 990 लीटर विनष्ट किया गया। टाउन थाना के द्वारा हाल ही मे शराब बंदी के सख्ती से पालन को लेकर बड़ी कारवाई की गई थी इसी दौरान हजारों लीटर विदेशी शराब व स्प्रिट जब्त किया था। उत्पाद विभाग के अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में शराब विनष्टीकरण की गई। इस दौरान शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई जिसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी को सौंपा गया।
Leave a Reply