सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज से चोरी हुई ट्रक को पुलिस ने बंगाल के फरक्का से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते माह 6 जुलाई को शहर के फरिंगोला आलम होटल के समीप चोरी हुई ट्रक को पुलिस ने बंगाल से बरामद कर लिया है। ट्रक को बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का से बरामद किया गया है।
मामले में किशनगंज पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी साहेब मिर्जापुर, थाना बड़हरुआ, साहेबगंज झारखंड का रहने वाला है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि 6 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे एनएच 27 पर आलम होटल के पास पुराना खगड़ा बिलायतीबाड़ी के रहने वाले मोहम्मद अख्तर की ट्रक को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 59 बी 8312 नंबर के 22 चक्का ट्रक चोरी हुई थी। काफी खोजबीन के बाद भी ट्रक नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ट्रक मालिक ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी। मामला दर्ज किए जाने के बाद एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगुन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा छानबीन शुरू की गई। इस दौरान आरोपी के बंगाल में छिपे रहने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम ने बंगाल पुलिस से सम्पर्क साधा। इसके बाद टीम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का पहुंची। पुलिस के तत्परता एवं अथक प्रयास से बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के भगत पेट्रोल पम्प फरक्का से चोरी के ट्रेलर 22 चक्का (ट्रक) के साथ गिरफ्तार किया गया। वही ट्रक को वाहन स्वामी को हस्तगत करवा दिया गया। एसडीपीओ जानवर जावेद अंसारी ने बताया कि तकनीकी प्रयास से ट्रक को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इससे पूर्व आरोपी के विरुद्ध कितने मामले दर्ज हैं।