सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
भीषण सड़क हादसे में गुरुवार की शाम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह से घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना शहर से 8 किलोमीटर दूर बंगाल के पांजीपाड़ा के शांतिनगर में हुई। मृतकों में हबीबपुर भागलपुर निवासी सुनील शेखर और तिलकामांझी निवासी राजेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।
जबकि घटना में आदमपुर निवासी सुनील कुमार यादव घायल हैं। घटना करीब चार बजे की है। लोगों ने बताया कि कार संख्या बीआर 10 आर 9590 सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। शांतिनगर के पास तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार दूसरे लेन पर पलट कर चली गई। जहां इस्लामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बंगाल स्टेट बस ने जोरदार ठोकर मार दी। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे। इस्लामपुर पुलिस अब मृतकों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है। दुर्घटना देख पास से गुजर रही एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची।
इसने अपने वाहन से घायलों को इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन भागलपुर का बताया जा रहा है। जो किसे रिश्तेदार को रिसीव करने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहा था। वाहन में राजेश कुमार गुप्ता नामक शख्स का आई कार्ड मिला है। इसके नीचे नेशनल ह्यूमन राइट्स स्टेट प्रेसिडेंट बिहार लिखा है। घटना के बाद एनएच जाम हो गया। सूचना पर गवालपोखर थाना व पांजीपारा से बड़ी संख्या में पुलिस टीम पहुंची।