Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किसान ईनपुट पैकेज को लेकर बोले अखतरूल ईमान- सीमांचल के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ- प्रखंड में पिछले दिनों आए बाढ़ से धान की फसलों को काफी नुकशान पहुंचा है जिसको लेकर किसान काफी हताश है, बाढ़ से क्षति हुए धान की कीमत बाजार में 500 रूपय प्रति क्विंटल के दर से बिक रहा है, जिसके कारण मध्यम वर्ग के किसान आर्थिक और मानसिक तनाव में है और क्षतिग्रसत फसल को देखते हुए रवि फसल लगाने के लिए असमर्थ है, वहीं बुधवार को प्रखंड के दौरे पर आए AIMIM पार्टी के विधायक दल के नेता सह अमोर विधायक अखतरूल ईमान मिडिया से बात करते हुए बिहार सरकार पर सीमांचल के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया एवं किशनगंज जिला को किसान ईनपुट पैकेज से बाहर रखना पुरी साजिश का हिस्सा बताया, आगे बताए की हमलोग जिला प्रशासन पर पुरा दबाव बनाए हुए हैं और अधिकारियों ने यकीन दिलाया है कि जल्द ही किशनगंज जिला को इस पैकेज में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है।
वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधी अकमल शमसी ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अगर प्रशासन बाढ़ से खराब हुए धान को सरकार द्वारा तय की गई मुल्य में पैक्स के माध्यम से खरीदारी करवाने की पहल करे तो किसानों को काफी मदद मिलेगी और भारपाई भी होगा जिससे किसानों को रवि फसल लगाने में आर्थिक रूप से मदद मिलेगी एवं नुकशानी का कुछ हद तक भारपाई भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *