सारस न्यूज, किशनगंज।
क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के बीरनाबाड़ी गांव से गत 15 मई को भगाई गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है। उसके बाद बरामद लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए किशनगंज भेजा गया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बनाई हुई है।
इस संबंध में कुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि नाबालिक लड़की को भगा ले जाने की घटना 15 मई की है। मामला पीड़िता की माँ ने दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में मां ने कहा है कि उसकी नाबालिक युवती किसी काम से घर से बाहर गयी थी। जब देर शाम तक नही लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के तबलभीटा गांव का युवक अंसार, पीड़िता को भगाकर दिल्ली ले गया है। पुलिस ने दबिश बनाया और युवती को बरामद कर लिया गया। युवती को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज भेजा गया है। इसके बाद न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराया जाएगा। थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाश कर रही है। बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
कुर्लीकोट पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बनाई हुई है दबिश।
