सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किशनगंज जिले का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने जिला अतिथि गृह के सभागार में कुल चयनित 35 किसान सलाहकारों में से उपस्थित 16 को नियोजन पत्र का वितरण किया। इस मौके पर डीएम श्रीकान्त शास्त्री, किशनगंज के पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा सहित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थित थे। विदित हो कि वर्ष 2014-15 से किसान सलाहपूर्व विधायककारों के नियोजन का मामला लंबित था, जो पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के उपरान्त से ही किसान सलाहकार के रूप में चयनित अभ्यर्थियों को शेष प्रक्रिया पूर्ण कर नियोजन पत्र दिया गया हैं। इस प्रकार जिले में वर्तमान में कुल किसान सलाहकारों की संख्या 113 हो गयी है।
उक्त कार्यक्रम के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने जिले के किसानों के चाय बगान का भ्रमण किया गया तथा कुछ किसानों से जानकारी भी प्राप्त की गयी। साथ ही साथ चाय उत्पादक प्रतिनिधियों से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विमर्श किया गया तथा विभाग की चल रही योजनाओं पर कृषि विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णा नन्द चक्रवर्ती, जिला उद्यान के सहायक निदेशक रजनी सिन्हा, कृषि अभियंत्रण की सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार भारती, पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार प्रसाद आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
