Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बहादुरगंज के आदिवासी टोला दहगांव में सभा को किया संबोधित।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

केंद्र की सभी योजनाओं के प्रति किया जागरूकभारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने रविवार को बहादुरगंज के आदिवासी टोला दहगांव में सभा को सम्बोधित कर कही कि आजादी के बाद अगर किसी सरकार ने दबे कुचले समाज को सम्मान दिया है तो वह है नरेंद्र मोदी की सरकार। जिन्होंने आदिवासी समाज को देश के सर्वोच्च पद पर स्थान देकर इस दबे कुचले समाज का सम्मान बढ़ाया है। यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

अन्य पार्टियों में यह सोच ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी और दबे कुचले समाज के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं चला रखी है। जिससे सबों को आगे बढ़कर लाभ लेने की जरूरत है। सभा के दौरान लोगों को केंद्र की सभी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि इस लोकसभा क्षेत्र में आपका कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं है जो इस क्षेत्र की समस्याओं को संसद तक पहुंचा सके। आजादी के बाद सिर्फ एक बार भाजपा का सांसद और विधायक इस क्षेत्र से चुना गया था। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कही कि भाजपा के समर्थन पर जनता ने वोट दिया था लेकिन जन सम्मान की पहवाह किये बगैर फिर प्रदेश को जंगलराज तक पहुंचाने वाली पार्टी की गोद में जा बैठे।

साध्वी निरंजन ज्योति ने आदिवासी समाज के लोगों से कही कि वे अपनी समस्याओं को सामने लाएं जिसे उन्होंने केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दी। इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी आगमन हो रहा है। जिससे निपटने की जरूरत है। मौके पर ही उन्होंने इस आदिवासी गांव में सामुदायिक भवन, शौचालय व शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का निर्देश स्थानीय अधिकारी को दिया है। इससे पूर्व आदिवासी टोला दहगांव पहुंचते ही वहां के आदिवासी समाज की महिला और पुरुषों ने पारंपरिक नृत्यगान से केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया एवं स्वागत गान गाये।

पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला महामंत्री लखन लाल पंडित, जिला पार्षद सह भाजपा नेत्री खोशो देवी, मुखिया रामानंद सिंह, नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष नवीन झा, जीवन ठाकुर, कौशल झा, अशोक चतुर्वेदी, पंचायती राज जिला संयोजक राजीव सिन्हा, उत्तम सिन्हा, संदीप चटर्जी, टेढ़ागाछ मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास , पश्चिमी भाग मंडल अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह, मनु कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *