सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
एक्स सर्विसमैन एसोसिशन ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया। अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से की। एक मिनट का मौन रखकर देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करनेवाले सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय का उत्सव केक काटकर मनाया गया। एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर एम के सिन्हा, अताउर रहमान, चितरंजन शर्मा, रविन्द्र गणेश, सुधांशु सिन्हा, तपन कुमार सेन, हबीबुर रहमान, जाबिर आलम, फजले इमान, एहतेशाम आलम, आदि प्रमुखत: शामिल थे।