• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का टेढ़ागाछ में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री के आगमन को लेकर हुई अलर्ट।

सारस न्यूज, किशनगंज।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का टेढ़ागाछ के फतेहपुर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट पर हैं। ज्ञात हो कि 24 सितंबर को 10:35 बजे गृह मंत्री टेढ़ागाछ हाईस्कूल के मैदान में हेलिकॉप्टर से लैंड करेंगे जिसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से इंडो-नेपाल बॉडर स्थित फतेहपुर बीओपी के लिए प्रस्थान करेंगे। नवनिर्मित बीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के टेढ़ागाछ आगमन को लेकर यहां लोग काफी उत्साहित है। साथ ही टेढ़ागाछवासियों ने शाह से कई उम्मीदे लगा रखी है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक नहीं हो इसके लिए टेढ़ागाछ हाईस्कूल मैदान से लेकर फतेहपुर बीओपी तक जगह जगह बैरिकेडिंग के साथ-साथ दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल, एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं। सड़क के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा हैं।

सुरक्षा को लेकर श्वान दस्ता जगह जगह तलाशी ली जा रही है। अग्निशामक, मेडिकल टीम की कार्यक्रम स्थल के बगल मे व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन, राज्य एवं केंद्र के आलाअधिकारी दिन रात यहां कैंप कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर हैं। आइटी सेल और जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस साइबर सेल गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *