सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाभनगांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खुद को साफ सुथरा रखें। साफ सुथरा रहने से शरीर स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने गांव समाज में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। जिससे कि एक स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण का निर्माण हो। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर परिवार को दो डस्टबिन दिया जाएगा। डस्टबिन में ही कूड़ा कचड़ा को फेकना है। इस अवसर पर हेडमास्टर अबु रेहान हैदर, सहायक शिक्षक अशफाक आलम समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।