सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबारी गांव की 11 वर्षीय लड़की की मंगलवार को बिशनपुर खखुआ नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के कैरीबीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 कन्हैयाबारी गांव के मंजूर आलम की 11 वर्षीय लड़की मंजरी बेगम बिशनपुर खखुआ पुल घाट के किनारे नहाने के लिए गई थी। इसी क्रम में वह गहरे पानी मे चली गई।
जिससे किशोरी की डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते बिशनपुर ओपी प्रभारी राम नारायण यादव, एसआई राज कुमार रजक, विमल किशोर, रामु हरिजन, चंद्र बख्शी मौके पर पहुँच घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजवाया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँच पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। वहीं घटना से मृत बच्ची के घर मातम पसर गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है ।